17.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeDharmaश्रावणी मेले के दौरान ये है स्पेशल ट्रेन की लिस्ट, रेलवे का...

श्रावणी मेले के दौरान ये है स्पेशल ट्रेन की लिस्ट, रेलवे का बड़ा एलान

spot_img

Deoghar News:देवघर में मासव्यापी श्रावणी मेला में दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पवित्र श्रावण मास में आयोजित होने वाला यह भव्य समागम भगवान शिव को पूजा अर्पित करने के लिए होता है। इस पवित्र अवसर के महत्त्व को समझते हुए और भक्तों की सुगम आवाजाही की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल और पटना तथा सियालदह एवं बनारस के बीच तीन (03) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
03511 आसनसोल-पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22.07.2024 और 19.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को (09 ट्रिप) लगाएगी।आसनसोल से 16:50 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेनऔर उसी दिन 23:55 बजे पटना पहुंचेगी जबकि 03512 पटना-आसनसोल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को (09 ट्रिप) लगाएगी। यह ट्रेन 01:15 बजे पटना से रवाना हो कर उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकथा, बड़हिया, हथीदा, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी की सीटिंग की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 03549 आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.07.2024 और 17.08.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 12 ट्रिप लगाएगी।

16:50 बजे आसनसोल से रवाना हो कर उसी दिन 23:55 बजे पटना पहुंचेगी और 03550 पटना-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.07.2024 और 18.08.2024 के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 12 ट्रिप लगाएगी यह ट्रेन 01:15 बजे पटना से रवाना हो कर उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकथा, बड़हिया, हथीदा, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now


03113 सियालदह-बनारस साप्ताहिक स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) 27.07.2024 और 17.08.2024 के बीच प्रत्येक शनिवार को चार ट्रिप लगाएगी यह ट्रेन सियालदह से 23:55 बजे रवाना हो कर अगले दिन 16:00 बजे बनारस पहुँचेगी। 03114 बनारस-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) 28.07.2024 और 18.08.2024 के बीच चार ट्रिप लगाएगी यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को बनारस से 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:20 बजे सियालदह पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना, दानापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय और वाराणसी स्टेशनों पर रूकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे।यह जानकारी पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा उपलब्ध कराई गई है.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon