23.3 C
Ranchi
Wednesday, July 9, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsमैट्रिक-इंटर के 25 सफल विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

मैट्रिक-इंटर के 25 सफल विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

spot_img

Deoghar Life News : योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के बैनर तले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 के 25 सफल विद्यार्थियों को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवीन्द्र सभागार में योगमाया ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, रेडक्रॉस सोसाइटी की महिला प्रतिनिधि ममता किरण, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह,  दीनबंधु स्कूल के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार,  समाजसेवी सुमन सौरभ, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा आयुषी अन्या, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी के प्रधानाध्यापक अमित कुमार दुबे एवं इंजीनियर पूनम तिवारी ने पुरस्कृत किया। ज्ञात हो 60 से 79.99 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया गया। मौके पर ममता किरण ने कहा कि अगर आप सफल होना चाहते है, तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए। डॉ. देव ने कहा रि सोचने में अपना समय व्यर्थ मत कीजिए, अभी अपना कार्य प्रारंभ कर दें। प्रो. रामनंदन सिंह ने कहा कि  सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है। काजल कांति सिकदार ने कहा कि शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पड़ेगा। मौके पर शिक्षक अशोक कुमार साह, विज्ञानविद देवेंद्र चरण द्वारी, छात्रा चाहत पिया ने भी अपनी-अपनी बातें रखी।

इन्हें मिला सम्मान

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

सम्मान पाने वालों में उच्च विद्यालय, बामनडीहा के आदित्य कुमार को, जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के कुमार ऋषभ, आशुतोष विद्यालय की दीक्षा ओझा, श्रुति कुमारी, खुशी कुमारी, साक्षी केशरी, कुमारी रम्भा श्री, तन्नू कुमारी, सभ्यता कुमारी, प्रीति कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, रुक्मणि कुमारी, रामेश्वर लाल सर्राफ उच्च विद्यालय के आयुष कुमार, बारहवीँ बोर्ड में एएस कॉलेज की अर्चना कुमारी, देवघर महाविद्यालय के अभिषेक कुमार, पीयूष कुमार साह, रमा देवी बाजला महिला महाविद्याल की परी गुप्ता, रानी गुप्ता, दिव्यांका साह, सोहानी साह, आकांक्षा साह, अंजलि केशरी,  पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया, जसीडीह की आयुषी संतोषी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, मोहनपुर हाट की पायल कुमारी, तक्षशीला विद्यापीठ की जिया शामिल हैं।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon