21.1 C
Ranchi
Wednesday, March 12, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeAutomobilerRailwayहोली की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने तीन होली स्पेशल...

होली की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय।

spot_img

आगामी होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर-बक्सर, रांची-जयनगर और टाटानगर-कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त क्षमता के साथ राहत प्रदान करेंगी।
रेलवे ने इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है-

08183 टाटानगर – बक्सर होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 16:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी। 08184 बक्सर – टाटानगर होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 10:00 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

08181 टाटानगर–कटिहार होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 13:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 02:00 बजे कटिहार पहुँचेगी। 08182 कटिहार- टाटानगर होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 03:50 बजे कटिहार से रवाना होगी और उसी दिन 16:00 बजे टाटानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के आसनसोल और अंडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 14:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 12:10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन संचालन की जानकारी पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon