
आगामी होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर-बक्सर, रांची-जयनगर और टाटानगर-कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त क्षमता के साथ राहत प्रदान करेंगी।
रेलवे ने इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है-
08183 टाटानगर – बक्सर होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 16:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी। 08184 बक्सर – टाटानगर होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 10:00 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
08181 टाटानगर–कटिहार होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 13:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 02:00 बजे कटिहार पहुँचेगी। 08182 कटिहार- टाटानगर होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 03:50 बजे कटिहार से रवाना होगी और उसी दिन 16:00 बजे टाटानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के आसनसोल और अंडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 14:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 12:10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन संचालन की जानकारी पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा उपलब्ध कराई गई है।