शीघ्रदर्शनम कि राशि विशेष दिनों में 600₹ समान्य दिनों में 300₹ करने का लिया गया निर्णय……
श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ प्रशासनिक भवन मे उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला – 2024 के सफल संचालन को लेकर पंडा धर्मरक्षणि सभा सहित सभी तीर्थ पुरोहितों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई.बैठक के दौरान पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज, सरदार पंडा, महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य एवं पंडा समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने अपनी-अपनी बातों के साथ श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा को लेकर अपनी बातों को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त श्विशाल सागर ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 हेतु की जा रही तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सभी प्रतिनिधियों से श्रावणी मेला के सफल संचालन हेतु उनसे सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि मेला के सफल संचालन के लिए जनसहयोग सहित समाज के सभी वर्गों की अहम भूमिका है.साथ हीं सभी अधिकारियों एवं पंडा समाज के प्रतिनिधियों से मेला के सफल संचालन में सहयोग करने की बात कही।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पंडा समाज के सुझावों पर चर्चा करते हुए सभी के सुझावों पर आवश्यक अमल करने और मंदिर और उसके आस-पास की जगहों एवं सड़कों की मरम्मतिकरण, ड्रेनेज सिस्टम, सौंदर्यीकरण, पेयजल, बिजली व्यवस्था को दुरूस्त कर लेने की बात कही गई। उपायुक्त ने सभी को आश्वस्त किया कि मेले के दौरान बिजली व पेयजल की आपूर्ति शहर के साथ साथ मंदिर के आस-पास के क्षेत्रो में भी सही तरीके से होगी।
बैठक के दौरान पुरोहितों की आम सहमति के बाद शीघ्रदर्शनम कि राशि को इस वर्ष विशेष दिनों में 600 रुपया एवं सामान्य दिनों में 300 रुपए निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले यह राशि विशेष दिनों में 500 रुपए जबकि सामान्य दिनों में 250 रुपए निर्धारित थी.बैठक के दौरान सरदार पंडा ने श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधा देने के उद्देश्य से सभी को मिलजुल कर कार्य करने की अपील की.
श्रावणी मेला में पूजा करना हुआ आसान, सभी तैयारियां पूरी
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now