26.3 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsविश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देवघर ऐम्स में एक दिवसीय सीएमई...

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देवघर ऐम्स में एक दिवसीय सीएमई कार्यक्रम का आयोजन. सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

spot_img

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), देवघर में 8 अप्रैल 2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय सीएमई(सतत चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर डीन (शैक्षणिक) प्रो. (डॉ.) हरमिंदर सिंह, डीन (अनुसंधान) प्रो. (डॉ.) प्रतिमा गुप्ता, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. (डॉ.) जी. जाह्नवी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. (डॉ.) एस. आर. पात्रा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) वसंता कल्याणी एवं समुदाय एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के डॉ. अभिजीत वी. बोराटने सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एम्स देवघर के छात्रों के लिए किया गया, जिनमें मीम-निर्माण, शॉर्ट वीडियो/रील, पोस्टर प्रस्तुति और क्विज़ शामिल थे.इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य दिवस और इसकी महत्ता के प्रति जागरूकता फैलाना था.


आईएपीएसएम के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें एम्स देवघर के 94 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.इस क्विज़ का समन्वय डॉ. ऋचा (विभाग – समुदाय एवं पारिवारिक चिकित्सा) द्वारा किया गया.विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया.
इस सीएमई कार्यक्रम में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) जी. जाह्नवी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम पर व्याख्यान दिया, वहीं डॉ. अभिजीत वी. बोराटने द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के नवीनतम अपडेट्स पर जानकारी साझा की.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon