25.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsमहाशिवरात्रि के लिए बाबानगरी देवघर सज-धज कर तैयार। बारातियों के स्वागत के...

महाशिवरात्रि के लिए बाबानगरी देवघर सज-धज कर तैयार। बारातियों के स्वागत के लिए रंग बिरंगी रौशनी और तोरण द्वारा से पटा पूरा शहर

spot_img

आगामी 26 तारीख को महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर पहुंचने वाले शिवभक्तों और बाबा के बरातियों के स्वागत के लिये बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है। देवघर के उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शिवबारात की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र और देवघर शहर में रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सुसज्जित विद्युत पोल की सुंदरता परस्पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सिर्फ इतना हीं नहीं इसकी सुन्दरता रात्रि के समय देखने से ऐसा लगता है मानो किसी समारोह या भव्य उत्सव में पहुँचे हो।


बाबा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण शिवबारात रुटलाइन और देवघर शहर के अन्य जगहों पर इन लाईटों की सजावट की गई है और जगह जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं।जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि और शिवबारात के अवसर पर इन लाईटों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यहाँ आए श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना हैं, ताकि यहाँ की साज-सज्जा और सुन्दरता उनके मानस पटल में अविस्मरणीय रूप से लम्बे समय तक अंकित रह सकें।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

महाशिवरात्रि के दिन शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बरात केके स्टेडियम से निकलेगी जो बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक,भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा,चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी। बाबा के इस महाबारात में भूत-पिशाच,दैत्य, राक्षस के अलावा देवताओं की टोली शामिल रहेगी। इस महाबारात में धरती पर देवलोक की अनुभूति कराने की पूरी कोशिश की गई है। गौरतलब है कि हर साल बाबा की बारात में शामिल होने देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon