भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची 2nd विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 चलाया जा रहा है. 25 जून 2024 से 9 अगस्त 2024 तक इसके तहत लोग अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा सकते हैं. आयोग के अनुसार 1 जुलाई 2024 या पहले 18 वर्ष के होने वाले सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म 6 भर कर आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया गया है. इस ऐप के जरिए अब मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन सबके लिया और भी आसान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर और उपायुक्त, देवघर के माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है
मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन हुआ अब सबके लिए आसान!
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now