
आज सुबह एक घंटा के अंदर भारत के कुछ भाग, मियानमार और तजाकिस्तान में चार भूकंप के झटके महशूस किए गए।भूकंप के झटके महशूस होते ही दहशत में लोग इधर उधर भागने लगे।

पहला झटका सुबह 9 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी में महशूस किया गया।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 अंकित की गई।नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ( National centre for seismology) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की ऊपरी सतह से महज 5 किलोमीटर अंदर मापा गया।हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी फिर भी झटके महशूस होते ही लोग दहशत में घरों से बाहर भागने लगे। जानमाल की किसी तरह की क्षति की अभी सूचना नहीं है।

दूसरा झटका मियान्नमार में फिर से महशूस किया गया।अभी हाल ही यहां भूकंप से भारी तबाही मची थी।यू एस ज्योलोजीकल सर्वे ( USGS) के अनुसार इस वर्ष 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप जिससे 3600 से अधिक लोगों की जान गई थी, आज के भूकंप का झटका एक शक्तिशाली आफटर शॉक माना जा रहा है। आज का भूकंप मियांमार के दो शहरों में ज्यादा तीव्रता का था।ये वही शहर हैं जहां हाल ही भूकंप ने भारी तबाही मचाया था।हालांकि ताज़ा झटके से जानमाल के नुकसान का अंदाज़ा अभी नहीं लगाया जा सका है फिर भी पहले से भूकंप की त्रासदी झेल रहे देश के लिए यह किसी बड़ी आपदा से कम नहीं है।
वहीं तीसरा और चौथा झटका तजाकिस्तान में महशूस किया गया।यहां पर सुबह 9.54 बजे आए इस झटके की तीव्रता 6.1 अंकित की गई है।भूकंप का केंद्र यहां जमीन की ऊपरी सतह से 10 किलोमीटर अंदर होने की बात बताई जा रही है। भूकंप का यह झटका आज सुबह का बड़ा झटका बताया जा रहा है। यहां से भी अभी तक जानमाल के नुकसान का अनुमान सामने नहीं आया है।सुबह 10.36 बजे 3.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप का झटका भी यहां महशूस किया गया।