
यात्रियों की अतिरिक्त दबाव के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. यात्रियों के समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने और टिकटों की काफी मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त वातानुकूलित कोच बढ़ाया जाएगा.
12236/12235 आनंद विहार-मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच जोड़ा जाएगा जो 20.03.2025 से 18.09.2025 तक आनंद विहार से रवाना होगी और 21.03.2025 से 19.09.2025 तक मधुपुर से रवाना होगी। प्रत्येक ट्रिप पर अतिरिक्त 80 बर्थ उपलब्ध होंगे। उक्त ट्रेन 20 कोचों के बजाय 21 कोचों के साथ चलेगी।

22460/22459 आनंद विहार-मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह ट्रेन 17.03.2025 से 15.09.2025 तक आनंद विहार से तथा 18.03.2025 से 16.09.2025 तक मधुपुर से चलेगी। प्रत्येक ट्रिप पर अतिरिक्त 80 बर्थ उपलब्ध होंगे। उक्त ट्रेन 20 कोचों के बजाय 21 कोचों के साथ चलेगी। पूर्व रेलवे द्वारा यह जानकारी दी गई है.