21.1 C
Ranchi
Wednesday, March 12, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeAutomobilerRailwayपूर्व रेलवे का आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और गोरखपुर के बीच...

पूर्व रेलवे का आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और गोरखपुर के बीच अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

spot_img

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने होली त्यौहार के अवसर पर आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा की है।इस समय यात्रियों की महत्त्वपूर्ण मांग को देखते हुए, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने यह निर्णय लिया है।

रंगों का जीवंत त्योहार होली पूरे भारत में व्यापक रूप से मनाया जाता है, जहां यह समुदायों को एक साथ लाता है और खुशियों का माहौल सृजित करता है। हालांकि, इस अवधि में यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में यात्रियों को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ता है।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

उपर्युक्त नवघोषित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :

03511 आसनसोल-पटना अनारक्षित होली स्पेशल 13.03.2025 (01 ट्रिप) को आसनसोल से 11:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18:45 बजे पटना पहुंचेगी और 03512 पटना-आसनसोल अनारक्षित होली स्पेशल 13.03.2025 (01 ट्रिप) को 19:45 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 03:45 बजे आसनसोल। ये स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल जंक्शन, लक्खीसराय जंक्शन, बड़हिया, हाथीदह जंक्शन, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा और पटना साहेब स्टेशनों पर रुकेगी।

03513 आसनसोल-गोरखपुर अनारक्षित होली स्पेशल 12.03.2025 (01 ट्रिप) को आसनसोल से 18:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और 03514 गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित होली स्पेशल 13.03.2025 (01 ट्रिप) को 13:00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल जंक्शन, बड़हिया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

उपरोक्त विशेष ट्रेनों में केवल साधारण द्वितीय श्रेणी की बैठने (जनरल सेकंड सिटिंग) की सुविधा होगी।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon