
देवघर के मधुपुर स्थित महुआडाबर मध्यविद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर संजय दास की बम मार कर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 9 बजे स्कूल में अटेंडेंस बना कर संजय दास अपनी बाईक से कहीं निकले थे तभी थोड़ी दूर पर ही पिपिरासोल गांव के पास पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर बामों की बौछार कर दी. घटनास्थल पर ही संजय दास ने दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी पहले जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात की तहकीकात कर रही है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना का कारण जानने की कोशिश कर रही है.
मधुपुर जैसे अपेक्षाकृत शांत इलाके में इस तरह की जघन्य हत्या से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल है.गौरतलब है कि मधुपुर से जेएमएम विधायक हफिजुल हसन राज्य में मंत्री है.