18.1 C
Ranchi
Saturday, December 21, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeNational Newsकोलकाता में महिला चिकित्सक के रेप और हत्या के विरोध में देवघर...

कोलकाता में महिला चिकित्सक के रेप और हत्या के विरोध में देवघर में महिला संगठनों में गुस्सा, केंडल मार्च निकाल जताया विरोध

spot_img

National News: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक की बलात्कार और हत्या का मामला दिनों दिन और भी गहराता जा रहा है। पूरे देश में इस घटना का विरोध हो रहा है और अब तो विदेश तक इस घटना को लेकर विरोध के स्वर गूंजने लगे हैं।घटना का विरोध अब चिकित्सकों के अलावा दूसरे महिला संगठनों द्वारा भी किया जाने लगा है। इसी क्रम में देवघर में भी कलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में विगत 9 तारीख को हुए महिला डाक्टर की बलात्कार और हत्या के विरोध में एक कैण्डल मार्च निकाला गया।देवघर के महिला चिकित्सकों की अगुवाई में निकाले गए इस कैण्डल मार्च में शहर के विभिन्न महिला संगठनों ने हिस्सा लिया।देवघर के महिला चिकित्सकगण के साथ ईनर व्हील क्लव ,मारवाड़ी महिला मंच ,नारी शक्ति हरदलाकुण्ड दुर्गाबाड़ी , देवघर डेण्टल एसोसिएशन , माहेश्वरी महिला समिति ,लायनस क्लब देवघर ,रेडक्रास सोसायटी,वर्णवाल महिला समिति सहित अन्य महिला सगठनों ने जुलुस में हिस्सा लिया।

यह शान्तिपूर्ण मौन जुलूस आई एम हॉल से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए टावर चौक के समीप महात्मा गांधी की मूर्ति तक गई। देवघर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक और देवघर ऑब्स एंड गाईनी सोसायटी की अध्यक्षता डॉ अर्पिता गांधी ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि महिलाओ की सुरक्षा की गारण्टी विषेश कर कर्मस्थल में होनी चाहिए,दोषियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा हो और
पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मुआवजा की अविलंब घोषणा की जाय।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon