आने वाले त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसका मकसद पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प प्रदान करना है। पूजा के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन का टिकट हासिल करने में यात्रियों को आमतौर पर चुनौतियां का सामना करना पड़ता है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा और 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अपने मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और स्टॉपेज के अनुसार चलाने का फैसला किया है।
03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 05.10.2024 और 30.11.2024 के बीच (09 ट्रिप ),प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से खुलेगी तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 06.10.2024 और 01.12.2024 के बीच(09 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को रक्सौल से खुलेगी।
03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 07.10.2024 और 25.11.2024 के बीच(08 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से खुलेगी तथा 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 08.10.2024 और 26.11.2024 के बीच (08 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से खुलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा उपलब्ध कराई गई है.