Deoghar News: देवघर क्षेत्रीय वन प्रमंडल पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने सारठ के मलानडिह और आमगच्छी गांव में चोरी छिपे संचालित हो रहे लकड़ी आरा मिल का उद्भेदन किया है। अवैद्य रूप से चल रहे इस आरा मिल से छापामारी दल ने बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आसपास के वन क्षेत्र से ये लकड़ियां चुरा कर लाई गई है।
इस आरा मिल में इसकी चिराई कर इसे बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी। छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्र पदाधिकारी एस डी सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में अवैद्य आरा मिल संचालक आजीज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है
और सभी लकड़ियां जब्त कर वन विभाग के चितरा कार्यालय परिसर में रखा गया है। वन पदाधिकारी ने बताया कि आरा मिल को नष्ट कर सभी मशीनें भी जब्त कर ली गई है।