Deoghar News: श्रावणी मेला की व्यवस्था को लेकर देवघर के उपायुक्त ने हर विभाग की बैठक की है और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई तरह के इंतजाम और व्यवस्था करने में जुटे हैं। उपायुक्त विशाल सागर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद बताया कि मेला क्षेत्र में 35 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की गई है। 2024 के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर 35 स्थाई और अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के सफल संचालन को लेकर चिकित्सकों के अलावा मेडिकल कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा सभी शिविर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शिविर में प्रतिदिन इलाज करने वाले कांवरियों का प्रतिवेदन श्रावणी मेला कार्यालय को उपलब्ध करायें।

इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत दुम्मा, सोमनाथ भवन, नवाडीह, बांक, आध्यात्मिक भवन, सरासनी, खिजूरिया, हिंदी विद्यापीठ, बरमसिया, बीएड कॉलेज, जलसार, नेहरू पार्क, शिवगंगा, क्यू कॉम्प्लेक्स, बाबा मंदिर सुविधा केंद्र, पुराना सदर अस्पताल, कोठिया बस स्टैंड, कुमैठा स्टेडियम, बाधमारा बस स्टैंड, नंदन पहाड़, हथगढ़ बस स्टैंड, सदर अस्पताल देवघर, देवघर रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस स्टैंड, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, जसीडीह रेलवे स्टेशन, एपीएचसी तपोवन, एपीएचसी खड़गडीहा, स्वाथ्य केंद्र त्रिकुट पहाड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र घोरमारा, मारवाड़ी कांवर संघ, प्राइवेट बस स्टैंड रिखिया, स्वास्थ्य केंद्र चौपा मोड़, दर्दमारा बस स्टैंड में स्थायी एवं अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं।

इन सभी जगहों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सहित इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.