
13 अप्रैल 2025 से, ट्रेन संख्या 03146/03145 देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल संशोधित समय के साथ और हरलंतर-हंसडीहा के रास्ते चलने की जगह उक्त तिथि से संशोधित मार्ग अर्थात दुमका-हंसडीहा के रास्ते चलायी जाएगी। परिचालन दक्षता बढ़ाने और देवघर और गोड्डा के बीच रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए यह बदलाव लागू किया गया है।

संशोधित समय और रुट के अनुसार, ट्रेन संख्या 03146 देवघर-गोड्डा मेमू स्पेशल देवघर से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग में मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ, दुमका, बारापलासी, नोनीहाट, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट स्टेशन पर रुकते हुए 8: 00 बजे गोड्डा पहुंचेगी.
वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03145 गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल गोड्डा से 08:15 बजे प्रस्थान करेगी और पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट, बारापलासी, दुमका, बासुकीनाथ, घोरमारा और मोहनपुर में ठहराव के साथ 11:15 बजे देवघर पहुंचेंगी.
पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए रूट में बदलाव की यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
