
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर के बाल रोग विभाग द्वारा भारतीय बाल रोग अकादमी (IAP) देवघर के सहयोग से एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.यह कार्यशाला नवजात एवं शिशु वेंटिलेशन विषय पर केंद्रित थी.इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में देश के कई जाने-माने बालरोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. प्रो. (डॉ.) अतुल जिंदल, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कृष्णा एम. गुल्ला, डॉ. तनुश्री साहू, डॉ. भावेश कांत चौधरी और डॉ. रोहित भौमिक ने बतौर अतिथि संकाय अपने बहुमूल्य अनुभव और ज्ञान को साझा किया.
कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडेमिक डॉ. हरमिंदर सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सत्यरंजन पात्रा, IAP देवघर के उपाध्यक्ष डॉ. सतीश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शिशु और नवजात देखभाल में वेंटिलेशन प्रबंधन को लेकर चिकित्सकों की क्षमता को उन्नत करना था. विभिन्न सत्रों के माध्यम से बाल चिकित्सा वेंटिलेशन की नवीनतम तकनीकों, उपकरणों और उनके प्रभावी उपयोग पर व्याख्यान और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई.
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने मशीनी वेंटिलेशन, नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन, उच्च प्रवाह ऑक्सीजन थेरेपी और आपातकालीन स्थितियों में शिशु देखभाल जैसे विषयों पर गहन चर्चा की.प्रतिभागियों ने प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से इन तकनीकों का अभ्यास भी किया।
यह कार्यशाला AIIMS देवघर के बालरोग विभाग द्वारा आयोजित की गई सबसे सफल कार्यशालाओं में से एक रही, जिसमें देश भर से आए बालरोग विशेषज्ञों और प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।