Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय
25/05/2018 :12:42
शांति निकेतन पहुंचे पीएम मोदीव और शेख हसीना
 
रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सुबह करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से शांतिनिकेतन पहुंचे।

शांति निकेतन पहुंचे पीएम मोदीव  और शेख हसीना

 

न्यूज़ ग्राउंड (नई दिल्ली ) आकाश मिश्रा : रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सुबह करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से शांतिनिकेतन पहुंचे। यहां हेलीपैड पर मोदी के स्वागत के लिए बंगाल के भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी समेत कई नेता मौजूद थे। उन सभी ने उन्हें फूल देकर स्वागत किया। विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पीएम मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। दोनों सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वायुसेना के विशेष विमान से मोदी पानागढ़ स्थित वायुसेना एयर बेस पर उतरे जहां उनके स्वागत के लिए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सपरिवार, पुलिस व भाजपा के कई नेता मौजूद थे। पीएम मोदी और शेख हसीना ने रविन्द्र भवन का भी दौरा किया। दोस्ती की नई इबारत लिखते हुए दोनों देशों के प्रधानमंत्री भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक बांग्लादेश भवनका उद्घाटन करेंगे और वहां एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की कर्मस्थलि शांति निकेतन में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर आज सुबह पहुंचीं। इससे पहले शांति निकेतन पहुंचने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्ती ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बाबुल अपनी बेटी व पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान बाबुल की बेटी को पीएम मोदी ने दुलारा भी और फूल भी दिए। आज विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी, शेख हसीना, ममता बनर्जी और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी मौजूद रहेंगे। इसके बाद विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में बने बांग्लादेश भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भारत व बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगा जिसमें ममता के भी मौजूद रहने की चर्चा है। माना जा रहा है कि तीस्ता जल बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद हसीना कोलकाता लौट आएंगी और पीएम मोदी झारखंड के लिए रवान हो जाएंगे।

 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')