Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
शिक्षा

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 12/01/2023 :14:56
JAC : आज से मैट्रिक और कल से इंटर के विषय में झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षार्थी कर सकते हैं बदलाव, पहली बार मिल रहा मौका।।
 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को एक मौका दे रहा है। यह मौका विषय में बदलाव करने को लेकर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ऐसा पहली बार कर रहा है जब परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से पहले अपने विषय में बदलाव कर सकते हैं।


जैक नोटिफिकेशन के अनुसार आज से मैट्रिक और कल से इंटर की परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थी अपने विषय में बदलाव कर सकेंगे। विषय में बदलाव को लेकर मैट्रिक के परीक्षार्थियों को 23 जनवरी तक का मौका दिया गया है। वही इंटर के विद्यार्थियों को 24 जनवरी तक का मौका दिया गया है। विद्यार्थी अपने विषयों में बदलाव वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से करेंगे।

एडमिट कार्ड जारी होने से पहले तक है मौका

अपने नोटिस में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बताया है कि परीक्षार्थियों को यह मौका एडमिट कार्ड जारी होने से पहले तक दिया गया है। मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी तरह से विषय में बदलाव नहीं किए जा सकेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार विषय में बदलाव करने का मौका दे रहा है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सेक्रेटरी महीप कुमार सिंह ने बताया कि यह आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं सभी स्कूलों के प्रधान को बताया गया है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए जो फॉर्म भरे गए हैं, उसके कंसोलिडेटेड लिस्ट और चालान की कॉपी 25 जनवरी तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के ऑफिस में जमा करना है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर विषय में करें बदलाव

  • परिषद् के पोर्टल पर "Subject modification portal tab पर Click करेंगे तथा Student login में छात्र / छात्रा अपनी वांछित जानकारी देकर अपना Examince Information sheet का अवलोकन कर सकेंगे।
  • उक्त Examinee Information sheet का अवलोकन कर यदि विषय में किसी प्रकार का संशोधन चाहते हैं, तो Yes का Option का चुनाव कर Examince Information sheet को डाउनलोड करेंगे और विद्यालय / महाविद्यालय में जमा करेंगे।
  • छात्र/छात्रा द्वारा प्राप्त अनुरोध पर विद्यालय / महाविद्यालय परिषद् के वेबसाइट पर "Subject modification portal" के माध्यम से Liser ID Password का उपयोग कर School login करेंगे। जिन छात्र/छात्रा द्वारा विषय संशोधन संबंधी अनुरोध किया गया होगा, उनके नाम के सामने View & Modify का option दिखाई देगा। उक्त पर Click कर वांछित विषय संशोधन कर सकेंगे और विषय संशोधन को Approve करने के बाद किए गए संशोधन संबंधी पेज खुलेगा, जिसे डाउनलोड करना आवश्यक होगा।
  • विषय संशोधन Approve करने के बाद डाउनलोड किए गए कागजात परिषद् कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा।
  • यह अवसर अंतिम रूप से प्रदान किया जा रहा है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')