Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
शिक्षा

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 11/01/2023 :
कल्याण विभाग के आवासीय स्कूलों में एडमिशन शुरू, 24 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन
 
रांची जिले के सात और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में संचालित 25 आवासीय विद्यालयों में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए पहले क्लास में एडमिशन के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन आवासीय विद्यालयों के ऑफिस से पहले क्लास में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिए जा सकते हैं।


कल्याण विभाग के आवासीय स्कूलों में एडमिशन शुरू

यह आवासीय विद्यालय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित किया जाता है। एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए पहले क्लास में एडमिशन के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन आवासीय विद्यालयों के ऑफिस से पहले क्लास में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिए जा सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म सुबह 10 बजे से तीन बजे तक मिलेंगे। विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार 24 फरवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित स्कूलों में जमा किए जा सकेंगे।


नोटिफिकेशन के अनुसार कई शर्ते हैं निर्धारित

इन स्कूलों में एडमिशन के लिए कई शर्ते रखी गई हैं। शर्तों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के वैसे बच्चे जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं, उनका एडमिशन नहीं लिया जाएगा। एडमिशन के एप्लीकेशन के दौरान एफिडेविट देना होगा कि आवेदक के माता-पिता सरकारी नौकरी नहीं करते हैं। अगर एडमिशन के बाद जांच के दौरान गलत पाया जाता है तो आवेदक के माता-पिता पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त इन स्कूलों में अस्वच्छ कार्य में लगे परिवार के बच्चों के लिए 25 फ़ीसदी तथा मुसहर एवं भुईंया जाति के बच्चों के लिए 25 फीसदी स्थान सुरक्षित रहेगा।


आरक्षित सीटें

अनुसूचित जनजाति की सभी उप जातियों के लिए संचालित आवासी विद्यालयों में आदिम जनजातियों के लिए नामांकन में 25 फीसदी स्थान सुरक्षित रहेगा। यदि संबंधित कोटि की आरक्षित सीटों के लिए स्टूडेंट्स नहीं मिलते हैं तो प्रमंडलीय आयुक्त उपनिदेशक का अनुमोदन लेकर मेघा सूची में ही अन्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति की उप जातियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। इन स्कूलों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के बच्चों को ही एडमिशन दिया जाएगा।


सेलेक्शन : 31 मार्च तक एडमिशन कराना होगा

पहले क्लास में एडमिशन के लिए दिए गए एप्लीकेशन के आधार पर 26 फरवरी को संबंधित स्कूल में जहां आवेदन दिया गया है वहां बच्चे को उपस्थित होना होगा। यहां बच्चों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से होगी। परीक्षा के बाद सेलेक्टेड स्टूडेंट की लिस्ट स्कूल के बोर्ड पर टांगी जाएगी। जिन स्टूडेंट्स का नाम इस लिस्ट में आएगा, उन्हें 31 मार्च तक एडमिशन कराना होगा। इसके बाद जिनका नाम वेटिंग लिस्ट में होगा उनका एडमिशन 10 अप्रैल तक लिया जाएगा। एप्लीकेशन 24 फरवरी तक जमा होंगे। एडमिशन के समय सेलेक्टेड स्टूडेंट का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, बीपीएल या आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। एडमिशन लेने वाले छात्र अगर टाना भगत समुदाय से हैं तो उन्हें टाना भगत समुदाय का प्रमाण पत्र मूल रूप में दिखाना होगा।


इसका भी रखें ध्यान

कल्याण विभाग द्वारा सोनचिपी, बामनडीहा, चापाटोली एवं घाघरा में टाना भगत के लिए विशेष विद्यालय संचालित किए जाते हैं। इन विद्यालयों में एडमिशन के लिए केवल टाना भगत समुदाय के बच्चों का एप्लीकेशन स्वीकार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बिरसा आवासीय उच्च विद्यालय उलीहातू में प्रथम क्लास में 40 छात्रों का एडमिशन लिया जाएगा। जिसमें 10 बच्चे उलीहातू गांव के और 30 बच्चे लड़की प्रखंड के विभिन्न गांव के होंगे।


इन स्कूलों में होगा एडमिशन

रांची जिला

अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय. कमड़े।

अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, बुण्डू।

टाना भगत अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, सोनचीपी।

अनुसूचित जन जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, बारीडीह, रॉची।

अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, चौरापाट।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, तमाड़।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, अमनबुरू

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, ओरमांझी पिस्का।

खूंटी जिला

अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, कुन्दी।

अनुसूचित जन जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, छूट, अड़की।

अनुसूचित जन जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, तपकरा ।

अनुसूचित जन जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, डोम्बारी

बिरसा आवासीय बालक उच्च विद्यालय, उलीहातु

गुमला जिला

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, सखुआपानी।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, जोभीपाट

टाना भगत अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, चापाटोली

टाना भगत अनुसूचित जन-जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, घाघरा

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, डोकापाट।

आदिम जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, जेहनगुटुवा (एन0जी0ओ0 द्वारा संचालित)

आदिम जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, महेशपुर, चैनपुर (एन०जी०ओ० द्वारा संचालित)

आदिम जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, तुसगाव, बिशुनपुर। (एन0जी०ओ० द्वारा संचालित)

लोहरदगा

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, किस्को ।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, लोहरदगा।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, पेसरार।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, तुयुमुपाट

टाना भगत अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, बमनडीहा

सिमडेगा

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, हाटिंगहोड़े।

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय, सेवई




झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')