"खेलोगे-कूदोगे तो कमाल बनोगे" - ऐतिहासिक "देवघर स्कूल ओलम्पिक" का आयोजन
देवघर में पहली बार ऐतिहासिक "देवघर स्कूल ओलम्पिक" का आयोजन होने जा रहा है.
बाबा बैद्यनाथ की धरती (बैद्यनाथ धाम, देवघर) पर पहली बार ऐतिहासिक "देवघर स्कूल ओलम्पिक" का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कुल "1600" प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. आपको बता दें इस ओलिंपिक में "10" खेल रखा गया है , 40 स्कूल एक साथ "देवघर स्कूल ओलम्पिक" में हिस्सा लेंगे.
खेल सुबह के 10 बजे से स्टार्ट हो जाएगा जौर संध्या के 4 बजे खेल समाप्त होगा.
खेल का आयोजन देवघर के कुमैथा में स्थित कॉम्प्लेमेगा स्पोर्ट्सक्स में किया जाएगा.
खेल - एथेलेटिक्स, कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, बैडमिंटन, तायक्वोंडो, योगा, हैंडबॉल, रासकसी।
खिलाडी अपने खेल के तारीख के अनुसार ही रिपोर्ट करेंगे, खिलाडी को खेल के वेन्यू पर 9:30 AM बजे ही रिपोर्ट करना है .