Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
शिक्षा

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 23/12/2022 :
झारखंड में निजी विश्वविद्यालयों की समीक्षा के लिए विधानसभा समिति का हो गठन
 
राज्य में निजी विश्वविद्यालयों की स्थिति की समीक्षा के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष से एक समिति बनाने का अनुरोध किया, ताकि राज्य में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से राज्य में निजी विश्वविद्यालयों की स्थिति की समीक्षा के लिए विधानसभा की एक समिति गठित करने का आग्रह किया. सरकार द्वारा जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 को उसमें विसंगति का हवाला देते हुए वापस लेने के बाद सोरेन ने सदन में यह टिप्पणी की.

 

 

सोरेन ने कहा, ‘‘राज्य में अब तक 20 से अधिक विश्वविद्यालय विधेयक विधानसभा के माध्यम से पारित किए गए हैं. मैं अध्यक्ष से अनुरोध करना चाहता हूं कि इन विश्वविद्यालयों की स्थिति की समीक्षा के लिए विधानसभा की एक समिति बनाई जाए और सदन में एक रिपोर्ट पेश की जाए ताकि राज्य में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके.’’

 

विधानसभा में बीजेपी ने झारखंड के सबसे बड़े अस्पतालों से शामिल सरकारी राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की कथित खराब हालत का विरोध किया. कांके से विधायक समरीलाल सदन के प्रवेश द्वार के ठीक बाहर फर्श पर लेट गए ताकि रिम्स की खराब हालात की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके. 

 

प्रदर्शनकारी विधायक ने कहा, ‘‘बिस्तरों की कमी के कारण मरीज अस्पताल के फर्श पर लेट जाते हैं और उनके परिजन स्टैंड की कमी के कारण सेलाइन की बोतलें पकड़ कर रखते हैं. ’’उन्होंने कहा, “ अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन पिछले तीन साल से खराब पड़ी है. राज्य में छह एक्स-रे मशीनें हैं लेकिन केवल दो ही काम कर रही हैं. अस्पताल में एमआरआई मशीन तो है लेकिन वह अक्सर खराब रहती है. बाद में उन्होंने सदन में भी इस मुद्दे को उठाया और सरकार से इसकी स्थिति में सुधार करने का आग्रह किया.

 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')