Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय
29/05/2022 :15:07
केरल पहुंचा मॉनसून, झमाझम बारिश शुरू, जानें झारखंड में कब पहुंचेगा मॉनसून
 
झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है जो सही साबित हुआ. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है.

मौसम विभाग ने जल्द ही मॉनसून के आने की घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मॉनसून ने दस्‍तक दे दी है. मॉनसून के आने से पहले केरल के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है. केरल में मॉनसून आने के बाद भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक पखवाड़े पहले ही बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान आसनी ' के प्रभाव के कारण शुक्रवार (27 मई) से ही केरल में मॉनसून की शुरुआत का अनुमान जताया था.

मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर क्‍या कहा

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल पहुंचने का अनुमान है. सैटेलाइट तस्वीरों में केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. इसलिए अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. मौसम संबंधी नये संकेतों के अनुसार दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं .

अंडमान व निकोबार में पहले ही पहुंच चुका था मॉनसून

मॉनसून वक्त से काफी पहले १६ मई को अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और चक्रवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे. अब मॉनसून केरल पहुंच गया है, जिसके कारण जल्द ही इसके कुछ दिनों में शेष भारत में पहुंचने की संभावना है.

झारखंड में कब पहुंचेगा मॉनसून

झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है जो सही साबित हुआ. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी. मौसम विभाग के अनुसार, दो जून तक झारखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी. 29 मई को यानी रविवार को राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. गर्मी से परेशान लोगों को मौसम बदलने के साथ राहत मिलेगी. अभी राज्य के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.

शुरुआती दौर में मॉनसून की वर्षा रहेगी कमजोर

आकलन ये भी किया जा रहा है कि शुरुआती दौर में मॉनसून की वर्षा कमजोर रहेगी और फसलों की बुवाई में कुछ परेशानी हो सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है.

कब किस राज्य में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान

-10 से 15 जून के बीच झारखंड और बिहार मॉनसून पहुंचने की संभावना

-05 जून आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम

-10 जून पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र

-15 जून को छत्तीसगढ़

-20 जून गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड

-25 जून राजस्थान, हिमाचल

-30 जून हरियाणा, पंजाब

 




झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')