कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद करने की मांग उठने लगी है। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा "मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि इंटरनेशनल फ्लाइट को रोकने की जरूरत होगी, क्योंकि अगर हम समय रहते उपाय नहीं करेंगे तो इसके फैलने का खतरा रहेगा। साथ ही इसके लिए एहतियातन कदम उठाने चाहिए।"
दरअसल कोरोना के नए वैरिएंट बोत्सवाना (B.1.1.529) की शुरुआती रिपोर्ट्स बेहद चौंकाने वाली है। यह डेल्टा से 7 गुना तेजी से फैल रहा है। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताते हुए ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया है। द. अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वैरिएंट के हैं, जो 15 दिन पहले सिर्फ 1% थे। अभी तक सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट डेल्टा था, जिससे दुनिया में तीसरी लहर आई थी।
एक तरफ जहां राज्य के हेल्थ मिनिस्टर इंटनेशनल फ्लाइट पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं वहीं झारखंड में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर खानापूर्ति कर रहे हैं। एक भी जगह नियमित रूप से जांच टीम नहीं है। अगर टीम है तो उनके पास पर्याप्त किट नहीं है। नतीजा लोग स्टेशन से बिना जांच कराए ही निकल जा रहे हैं।
आधे झारखंड में कोरोना एक भी मरीज नहीं
झारखंड में फिलहाल कोरोना काबू में है। राज्य के आधे हिस्से यानी 12 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। शुक्रवार तक राज्य में कोरोना के 109 एक्टिव केस थे। इनमें 77 मरीज केवल रांची (41) और जमशेदपु (36) में हैं। इसके अलावा दुमका में 12 और 9 जिलों में 1-2 एक्टिव मरीज हैं।