Breaking News
JSSC ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के तहत हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में 537 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।  |  भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर  |  बरहड़वा नगर पंचायत में नगर विकास विभाग की योजना में एस्टीमेट घोटाले का खुलासा..  |  रेलवे पर धनबाद नगर निगम का नौ करोड़ का वाटर टैक्स बकाया.. railway ने पैसे देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक निगम को बकाया नहीं मिल पाया है।  |  राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देने का मामला आजसू विधायक सुदेश महतो ने सदन में उठाया  |  हजारीबाग की रामनवमी में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर विपक्ष पार्टी के विधायकों का हंगामा.. कहा हिंदुओं की भावना के साथ खेलने का काम कर रही है सरकार...  |  बिजली विभाग की छापेमारी अभियान के दौरान गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के दो कर्मीयों को बंधक बना लिया..  |  BJP मुस्लिम विरोधी नहीं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में मुस्लिमों को बराबर का अधिकार मिला है, झारखंड सरकार मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह उपयोग कर रही है - अनवर हयात  |  साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन के मामले में आज ईडी पंकज मिश्रा से जुड़े पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी  |  झारखंड में कोरोना के साथ- साथ हांगकांग फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य सरकार ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया  |  
क्षेत्रीय
28/11/2021 :
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता बोले- PM से करूंगा निवेदन, नए वैरिएंट "ओमिक्रॉन" पर सख्त कदम उठाने की जरूरत
 
कोरोना के नए वैरिएंट बोत्सवाना (B.1.1.529) की शुरुआती रिपोर्ट्स बेहद चौंकाने वाली है। यह डेल्टा से 7 गुना तेजी से फैल रहा है। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताते हुए ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया है।

कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट बंद करने की मांग उठने लगी है। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा "मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि इंटरनेशनल फ्लाइट को रोकने की जरूरत होगी, क्योंकि अगर हम समय रहते उपाय नहीं करेंगे तो इसके ​फैलने का खतरा रहेगा। साथ ही इसके लिए एहतियातन कदम उठाने चाहिए।"

दरअसल कोरोना के नए वैरिएंट बोत्सवाना (B.1.1.529) की शुरुआती रिपोर्ट्स बेहद चौंकाने वाली है। यह डेल्टा से 7 गुना तेजी से फैल रहा है। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताते हुए ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया है। द. अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वैरिएंट के हैं, जो 15 दिन पहले सिर्फ 1% थे। अभी तक सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट डेल्टा था, जिससे दुनिया में तीसरी लहर आई थी।

 एक तरफ जहां राज्य के हेल्थ मिनिस्टर इंटनेशनल फ्लाइट पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं वहीं झारखंड में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर खानापूर्ति कर रहे हैं। एक भी जगह नियमित रूप से जांच टीम नहीं है। अगर टीम है तो उनके पास पर्याप्त किट नहीं है। नतीजा लोग स्टेशन से बिना जांच कराए ही निकल जा रहे हैं।

आधे झारखंड में कोरोना एक भी मरीज नहीं
झारखंड में फिलहाल कोरोना काबू में है। राज्य के आधे हिस्से यानी 12 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। शुक्रवार तक राज्य में कोरोना के 109 एक्टिव केस थे। इनमें 77 मरीज केवल रांची (41) और जमशेदपु (36) में हैं। इसके अलावा दुमका में 12 और 9 जिलों में 1-2 एक्टिव मरीज हैं।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life