Breaking News
JSSC ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के तहत हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में 537 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।  |  भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर  |  बरहड़वा नगर पंचायत में नगर विकास विभाग की योजना में एस्टीमेट घोटाले का खुलासा..  |  रेलवे पर धनबाद नगर निगम का नौ करोड़ का वाटर टैक्स बकाया.. railway ने पैसे देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक निगम को बकाया नहीं मिल पाया है।  |  राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देने का मामला आजसू विधायक सुदेश महतो ने सदन में उठाया  |  हजारीबाग की रामनवमी में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर विपक्ष पार्टी के विधायकों का हंगामा.. कहा हिंदुओं की भावना के साथ खेलने का काम कर रही है सरकार...  |  बिजली विभाग की छापेमारी अभियान के दौरान गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के दो कर्मीयों को बंधक बना लिया..  |  BJP मुस्लिम विरोधी नहीं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में मुस्लिमों को बराबर का अधिकार मिला है, झारखंड सरकार मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह उपयोग कर रही है - अनवर हयात  |  साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन के मामले में आज ईडी पंकज मिश्रा से जुड़े पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी  |  झारखंड में कोरोना के साथ- साथ हांगकांग फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य सरकार ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया  |  
क्षेत्रीय
27/11/2021 :
बोकारो के चंदनकियारी में अवैध खनन से हादसा, कोल ब्लाक धंसा, स्थानीय लोगों के फंसे होने की आशंका
 
बोकारो के DC कुलदीप चौधरी व SP चंदन झा ने कहा कि खदान धंसने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना का सत्यापन कराया जा रहा है। अब तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की गई है। बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी की पुलिस ने किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है

धनबाद और बोकारो की सीमा पर स्थित वर्षों से बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लाक में अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है। घटना के करीब 20 घंटे गुजर गए हैं। खदान धंसने के कारण खनन कार्य में लगे कुछ स्थानीय लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। 

बोकारो के DC कुलदीप चौधरी व SP चंदन झा ने कहा कि खदान धंसने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना का सत्यापन कराया जा रहा है। अब तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की गई है। बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी की पुलिस ने किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है। 

सिर्फ हादसे की बात स्वीकार कर रही है। हादसे के बाद इलाके में काफी दहशत है। डर के मारे कोई इस मामले में कुछ कहने के लिए सामने नहीं आ रहा है। 

घटना के बाद क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्वतपुर कोल ब्लाक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सुरंग के चाल पर दरारें दिखी। किसी मजदूर या ग्रामीण के इसमें दबने या गांव के किसी व्यक्ति के गायब होने की सूचना नहीं मिली। फिलहाल इस कोल ब्लाक को कोल इंडिया को दिया गया। यहां की निगरानी का काम बीसीसीएल कर रहा है। कोल ब्लाक की सुरक्षा के लिए 140 होम गार्ड तैनात हैं।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life