Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय
25/11/2021 :
IND vs NZ कानपुर टेस्ट LIVE:डेब्यू टेस्ट में अय्यर की फिफ्टी, टीम इंडिया 200 के पार; जैमीसन को मिले 3 विकेट
 
टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। पहले खेलते हुए IND का स्कोर 72 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन है। श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर।

  • कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। पहले खेलते हुए IND का स्कोर 72 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन है। श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर।

    अय्यर की फिफ्टी
    नंबर-5 पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। डेब्यू टेस्ट इंनिंग्स में 50+ का स्कोर बनाने वाले अय्यर भारत के 47वें खिलाड़ी बने। वहीं, अय्यर भारतीय सरजमीं पर टेस्ट इंनिंग्स में 50+ स्कोर बनाने वाले 25वें खिलाड़ी बने। साथ ही टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर 50+ बनाने वाले चौथे भारतीय रहे। उनसे पहले सुरेंदर अमरनाथ (124), कृपाल सिंह (100*), देवांग गांधी (75) और बापू नादकर्णी (68*) के नाम आते हैं।

    जैमीसन के आगे सब फेल
    टीम इंडिया का पहला विकेट 7.5वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक (13) रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 133 गेंदों पर 61 रन जोड़े। लंच के ठीक के बाद पहले ही ओवर में जैमीसन ने गिल (52) को क्लीन बोल्ड कर NZ को दूसरी कामयाबी दिलाई। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) को आउट कर पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए रहाणे और अय्यर ने 70 गेंदों पर 39 रन जोड़े। अभी ये जोड़ी विकेट पर नजरें जमा ही रही थी कि जैमीसन ने रहाणे (35) को बोल्ड कर दिया।

    5वें विकेट के लिए अय्यर और जडेजा अभी तक 136 गेंदों पर 70 रन जोड़ चुके हैं।

    49.1 ओवर की पहली गेंद पर काइल जैमीसन की गेंद पर रहाणे के खिलाफ कीपर कैच की अपील हुई। अंपायर ने भी रहाणे को आउट करार दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत बाद DRS लिया। रिव्यू में साफ नजर आया कि गेंद रहाणे के बल्ले पर लगी ही नहीं थी और भारतीय कप्तान को DRS ते चलते जीवनदान मिला। रहाणे का रिव्यू तो सफल रहा, लेकिन अगली ही गेंद पर जैमीसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अजिंक्य रहाणे 63 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

    चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 23 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 91 रन रहा। इस बीच उन्होंने केवल 11 अर्धशतक बना सके और उनका औसत 28.78 रहा। आज भी वह 88 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। गिल और पुजारा के बीच तीसरी बार 50+ की साझेदारी हुई है। साउदी ने चौथी बार पुजारा को आउट किया।

    शुभमन गिल ने 81 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन इस टेस्ट में फिफ्टी लगाकर उनकी शानदार वापसी देखने को मिली। युवा ओपनर ने 7 पारियों के बाद 50+ का स्कोर बनाया है। गिल की पारी 52 के स्कोर पर समाप्त हुई। हालांकि, उनकी बैटिंग को देखते हुए लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने में सफल होंगे। गिल (22 साल 78 दिन) कानपुर में टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे युवा भारतीय बने। पहले नाम एमएल जससिम्हा (21 साल 288 दिन) का आता है।

    पारी के सातवें ओवर में केन विलियम्सन ने एजाज पटेल को अटैक पर लगा दिया और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल को काफी परेशान किया। पहली ही गेंद गिल के बल्ले का किनारे लगते हुए एक टप्पे के साथ पहली स्लीप के पास पहुंची। 5वीं गेंद पर गिल LBW थे, लेकिन उनके खिलाफ न तो गेंदबाज एजाज ने अपील और न ही कीवी टीम के किसी अन्य खिलाड़ी ने। बता दें कि गिल ने आगे बढ़कर गेंद को डिफेंड किया था।

    टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इस सीरीज के लिए भी फेवरेट माना जा रहा है। वहीं, कीवी टीम की नजरें टी-20 में मिली करारी हार को भुला एक नई शुरुआत करने पर रहेगी।

    दोनों टीमें:

    IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

    NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले




झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')