Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
खेल
24/10/2021 :
इंग्लैंड ने 2016 के फाइनल मुकाबले का लिया बदला, विंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त
 
दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद गेंदबाजों ने कप्तान इयोन मॉर्गन के फैसले को सही साबित किया। आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 55 रन ही बनाए।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने चौंकाया

इंग्लैंड के आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने महज 2 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि शुरुआती झटकों में अहम किरदार निभाने वाले मोईन अली ने 4 ओवर में एक ओवर मेडन फेंकने के बाद 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। करीब 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले मिल्स ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। 

विंडीज के खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने विकेट गिरने के बावजूद मैदान सिंगल लेने के बजाए बड़े शार्ट्स खेलने का प्रयास किया। जिसकी वजह से 55  रनों पर ही टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि वेस्ट इंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 13 रन क्रिस गेल ने जुटाए और बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')