Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय
13/06/2018 :
जन सेवाओं के लिए तैयार है जिला का पहला अत्याधुनिक सरल केंद्र
 
सोनीपत लाईसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सहित बाकी सहित सरकारी कार्यों के लिए अब आम लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं और न ही दलालों के चंगुल में फंसने की आवश्यकता। इसके लिए लघु सचिवालय में आम जनता से जुड़ी विभिन्न सेवाओं से संबंधित कार्यों को एक ही छत के नीचे करने के लिए अत्याधुनिक सरल केंद्र की स्थापना की गई है।

475.13 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इस अत्याधुनिक सरल सेवा केंद्र में विभिन्न विभागों के लिए 30 काउंटर तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री 16 जून को इस सरल केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त विनय सिंह ने बताया कि आम लोगों को अपने कामों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं
से लैस यह सरल केंद्र तैयार किया गया है। लघु सचिवालय परिसर में तैयार किए गए इस सरल केंद्र को रिकार्ड 12 महीने में बनाकर आम जनता के लिए तैयार कर दिया गया है। इस सरल सेवा केंद्र में वाहन सेवाएं जिनमें वाहनों को रजिस्ट्रेशन, डुह्रश्वलीकेट अरसी, ट्रांसफर अरसी, किसी भी तरह का सुधार और किसी भी तरह का कैंसलेशन शामिल हैं। श्री सिंह ने बताया कि सारथी सेवाओं में ड्राईविंग लाइसेंस, परिचालक लाइसेंस, डुह्रश्वलीकेट रिन्युवल ड्राईविंग लाइसेंस और किसी भी तरह का सुधार, हैरीश सेवाओं के तहत किसी भी तरह की बिक्री रजिस्ट्री, कन्वेंस डीड, गीफ्ट डीड, संपत्ति का तबादला, डिक्री, कोर्ट आर्डर, लीज डीड, लाईसेंस सरेंडर, तलाक डीड, पावर डीड, शादी रजिस्ट्रेशन, लीज ट्रांसफर, मोरगेज, अडाह्रश्वशन, एथारिटी आफ डिपार्टमेंट, जीपीए, एसपीए, सेटलमेंट, रिलिज, सभी तरह के केंसलेशन, रजिस्ट्रेशन आफ विल, अवार्ड और एग्रीमेंट शामिल हैं। हैलरीस स्कीम के तहत जमाबंदी, नकल और मुटेशन शामिल हैं। इसके साथ ही सभी तरह के जति व अन्य प्रमाण पत्र, सीएम विंडो, राजस्व अदालत कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम, आधार कार्ड भी शामिल हैं। टोकन लेकर आराम से बैठें एसी वेटिंग रूम में, स्क्रीम पर नंबर आते ही पहुंचें काउंटर पर उपायुक्त विनय सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक सरल सेवा केंद्र में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यहां आने के बाद सबसे पहले अपने कार्य से संबंधित टोकन खिडक़़ी से प्राप्त करें। टोकन लेकर अंदर वातानुकुलित वेटिंग रूम में जाएं और वहां लगी कुर्सियों पर आराम से बैठें। यहां सामने लगी सक्रीन पर जैसे ही आपका टोकन नंबर आए तो तुरंत संबंधित काउंटर पर पहुंचकर अपना काम करवाएं। इस पूरी प्रक्रिया को बहुत ही सरल किया गया है और आम लोगों की सुविधाए के अनुसार ही डिजाईन किया गया है। ड्राईविंग लाईसेंस के लिए टेस्ट की सुविधा भी अंदर ही मौजूद वाहन चालक के लाईसेंस के लिए पहले लघु सचिवालय के तृतीय तल पर प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया था लेकिन अब नए सरल केंद्र के अंदर ही अत्याधुनिक क्लास रूम और टेस्ट रूम तैयार किया गया है। यहां पहले वाहन लाईसेंस के लिए आने वालों को सडक़ व यातायात नियमों की बारीकियां बताई जाती हैं और इसके बाद उन्हें कंह्रश्वयूटर पर एक टेस्ट से गुजरना होता है। इस टेस्ट में पास होने पर ही ड्राईविंग लाइसेंस के लिए अनुमति मिलती है।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')