Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
अन्तरराष्ट्रीय
13/06/2018 :
दो दुश्मन बने दोस्त अब दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा
 
सिंगापुर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने शिखर वार्ता के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा। ट्रंप ने जहां किम से मिलने पर खुशी जाहिर की तो वहीं किम ने बीते हुए कल को भूलने का वादा किया। एजेंसी मुताबिक,साझे दस्तावेज में किम ने जहां पूर्णत: परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबिद्धता जाहिर की है,तो वहीं बदले में अमेरिका ने ह्रश्वयोंगयांग को सुरक्षा गारंटी दी है।

रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा दस्तावेज के मुताबिक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अब रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। वार्ता खत्म होने के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान पर हस्ताक्षर किए। संयुक्त बयान पर मीडिया से बात करते समय ट्रंप ने कहा कि हम दोनों काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उत्तर कोरिया 100 प्रतिशत परमाणु हथियार छोड़ देगा तो उन्होंने जवाब दिया, यह बहुत व्यापक समझौता है। जल्दी ही परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू होगा। दोनों नेताओं के भविष्य में दोबारा मिलने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, च्हम दोबारा मिलाने वाले हैं कई बार मिलने वाले है।किम जोंग
ने कहा कि दुनिया एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि,यह साफ नहीं हो पाया कि परमाणु निरस्त्रीकरण के एवज में उत्तर कोरिया को अमेरिका ने क्या प्रस्ताव दिया है। दोनों ही नेताओं ने इस पक्ष पर कोई चर्चा नहीं की।

लंच में कई देशों के व्यंजन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने बातचीत के बाद दोपहर का भोजन साथ किया। जिसमें उनके लिए पश्चिमी और एशियाई व्यंजन पेश किए गए। जिसमें कोरियन स्टफ्ड कुकुंबर और बीफ से लेकर हागेन दाज की आईसक्रीम शामिल थीं। सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर कापेला होटल में द्विपक्षीय बैठक के बाद ट्रंप और किम अपने सहयोगियों के साथ लंच पर मिले। दोनों नेताओं ने जैसे ही कमरे में प्रवेश किया,उनकी तस्वीरें खींचीं गई। इस मौके पर ट्रंप ने प्रेस फोटोग्राफरों से मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक खूबसूरत तस्वीर’ चाहते हैं जिसमें वह अच्छे दिखाई दे रहे हों। बंद कमरे में बातचीत के बाद
दोनों नेता और उनके प्रतिनिधिमंडल एक लंबी सफेद मेज पर एक-दूसरे के सामने बैठ गए। मेज को हरे और सफेद फूलों से सजाया गया था। उत्तर कोरिया के एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि तनाव काफी था इसलिए इस बात को पूरी तरह से गुप्त रखा गया कि किम जोंग किसी विमान में हैं? पहले विमान किम जोंग लिए खाने-पीने की चीजें, बुलेट-ह्रश्वरूफ लिमोसिन गाड़ी व पोर्टेबल टॉयलेट लेकर सिंगापुर पहुंचा। पोर्टेबल टॉयलेट इसलिए ले जाया गया था ताकि किम जोंग के स्टूल (मल) की किसी तरह के जांच न की जा सके या उस पर किसी तरह का प्रयोग न किया जा सके। 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')