Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
विशेष
02/06/2018 :12:19
आईपीएल सट्टेबाजी की डायरी में अरबाज खान का नाम, आज अरबाज़ खान सीबीआई की हिरासत में पूछताछ जारी !
 

आईपीएल सट्टेबाजी की डायरी में अरबाज खान का नाम, आज अरबाज़ खान सीबीआई की हिरासत में पूछताछ जारी !

 

न्यूज़ ग्राउंड (नई दिल्ली) आकाश मिश्रा : आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट में महाराष्ट्र पुलिस आज एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान से पूछताछ करेगी। ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उन्हें जांच के सिलसिले में समन भेजा है। इस केस में अरबाज का नाम मुंबई के हाईप्रोफाइल सटोरिये सोनू जालान (लाल घेरे में) से पूछताछ में सामने आया है। उसने पुलिस को कई नामी हस्तियों का पैसा आईपीएल मैचों पर लगाए जाने की बात कबूली है। उससे मिली एक डायरी में भी अरबाज का नाम दर्ज था। पुलिस सोनू और उसके 4 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।प्रदीप शर्मा के साथ दो और पुलिस अधिकारी अरबाज खान से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने 29 मई को सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया, शुक्रवार को उसके घर से एक डायरी मिली। इसमें अरबाज खान समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी, कॉन्ट्रैक्टर और बिल्डर के नाम मिले हैं। करीब 100 से ज्यादा सटोरियों के मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं। बता दें कि ठाणे पुलिस ने 16 मई को आईपीएस मैच में सट्टेबाजी की सूचना पर मुंबई में एक दुकान पर छापा मारा था। यहां से पुलिस ने सोनू के 4 साथियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद सोनू को पकड़ा गया। एक पुलिस अफसर ने कहा, ''हमें शक है कि अरबाज ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया। हम उनके बैंक ट्रांजैक्शन की जांच करना चाहते हैं। सोनू जालान ने बताया है कि अरबाज उससे सट्टे में 2.80 करोड़ रुपए हार गए। एक्टर पर उसकी लेनदारी बन रही थी और पैसा वसूलने के लिए एक्टर को धमकाया।'' जिससे पूछताछ करने पर अरबाज़ खान का नाम सामने आया। आपको बता दें कि  रिपोर्ट्‍स के मुताबिक अरबाज ने पिछले वर्ष कथित रूप से टी20 सट्‍टेबाजी में 2.83 करोड़ रुपए गंवाए।ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने शुक्रवार को अरबाज को इस मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया था। एईसी के प्रमुख प्रदीप शर्मा ने कहा, सोनू हाल ही में संपन्न टी20 टूर्नामेंट के दौरान कथित रूप से अरबाज के संपर्क में था। सोनू ने कई हस्तियों का पैसा आइपीएल सट्‍टेबाजी में लगाने की बात कबूली है। सूत्रों के अनुसार अरबाज ने पिछले साल टी20 सट्‍टेबाजी में कथित रूप से 2.83 करोड़ रुपए गंवाए। हम उसके बैंक खातों की जांच करना चाहते हैं। आपको बता दें कि सोनू पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।ठाणे पुलिस ने आइपीएल मैचों की सट्‍टेबाजी की सूचना मिलने पर 16 मई को एक दुकान पर छापा मारा था, ‍जहां से सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार जालान कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। उसने इसके लिए कई घर और ऑफिस ले रखे थे और इनके लिए वह 2 लाख रुपए किराया चुकाता था। अच्छे दोस्त : एईसी अधिकारी ने कहा, अरबाज खान और सोनू की मुलाकात चार साल पहले हुई थी और ये अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद जालान के सट्‍टेबाजी बिजनेस में खान जुड़ गए। ऐसा भी ज्ञात हुआ कि खान ने सट्‍टेबाजी में हारी हुई रकम भी जालान को नहीं दी। बात करें अरबाज खान के बॉलीवुड करियर की तो बतौर एक्टिंग वह फ्लॉप साबित हुए हैं। शुरुआत से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कभी भी बड़ी सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने के आरोप में सोनू शुक्रवार को उसके घर से एक डायरी मिली। इसमें अरबाज खान समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी, कॉन्ट्रैक्टर और बिल्डर के नाम मिले हैं। करीब 100 से ज्यादा सटोरियों के मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं। बता दें कि ठाणे पुलिस ने 16 मई को आईपीएस मैच में सट्टेबाजी की सूचना पर मुंबई में एक दुकान पर छापा मारा था। यहां से पुलिस ने सोनू के 4 साथियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद सोनू को पकड़ा गया। एक पुलिस अफसर ने कहा, ''हमें शक है कि अरबाज ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया। हम उनके बैंक ट्रांजैक्शन की जांच करना चाहते हैं। सोनू जालान ने बताया है कि अरबाज उससे सट्टे में 2.80 करोड़ रुपए हार गए। एक्टर पर उसकी लेनदारी बन रही थी और पैसा वसूलने के लिए एक्टर को धमकाया। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनू के संपर्क दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब जैसे देशों में हैं। वह दुबई में एक अंतरराष्ट्रीय मैच में फिक्सिंग के लिए मीटिंग करा चुका है। इसमें कई नामी हस्तियां मौजूद थीं। यह मीटिंग किस मैच की फिक्सिंग के लिए हुई थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सोनू जालान मुंबई के कांदिवली (वेस्ट) में शंकर लेन में रहता है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 6 साल पहले भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के मामले में उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस को शक है कि सोनू और उसके साथी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी का रैकेट चल रहे थे। इसके लिंक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे कई माफियाओं से भी हो सकते हैं।

 

 


 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')