प्रेम शब्द का अर्थ भूल गये है लोग अब प्रेम का अर्थ धोका , फरेब , जिस्म्फिरोशी , और आयाशी जैसे शब्दों ने ले ली है प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने की छात्रा की हत्या !
न्यूज़ ग्राउंड (बिहार) आकाश मिश्रा : एक समय था जब लोग प्रेम को सात जनम का बंधन मन करते थे और अपने जावा पर अटल रहा करते थे साथ जीने साथ मरने की कसम खाया करते थे लेकिन आज के इस युग में कुछ लोगो ने इस शब्द का मतलब ही बदल दिया है उनके नज़र में प्रेम सिर्फ धोका , फरेब , जिसम्फिरोशी , आयाशी है इसके पीछे किया इनकी गलत सोच है या फिर सरकार और प्रशाशन की लापरवाही बिहार के वैशाली में प्रेम, धोखा और फिर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. वैशाली के जंदाहा में एक युवक ने पटना में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे धोखे से अपने घर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. दरअसल, समस्तीपुर की रहने वाली बीए पार्ट टू की छात्रा कृपा कुमारी, वैशाली के जंदाहा के नरहरपुर के रहने वाले नवीन कुमार से दोस्ती करने की गुनाह कर बैठी. शातिर दिमाग नवीन ने पहले कृपा को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे धोखे से अपने घर लाया और फिर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कृपा के परिजन खोजते हुए नवीन के घर पहुंचे. स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पर परिजनों ने कृपा की अधजली शव खोज निकाला जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता मिथिलेश महतो का कहना है कि बीते 27 मई से ही कृपा कुमारी पटना से लापता हो गई थी जिसकी सूचना पर परिजन उसे ढूंढते हुए नवीन के गांव पहुंचे थे, वहां उसकी बेटी का अधजला शव मिला है. कृपा का शव बरामद होने के बाद से आरोपी नवीन कुमार फरार है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और नवीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.